Doland Trump जब बोलते-बोलते अचानक करने लगे Narendra Modi की Mimicry | वनइंडिया हिंदी

2018-01-23 1,074

Donald Trump reportedly imitates Indian Prime Minister Narendra Modi with an Indian Accent. Senior administration officials says that the president has been known to affect an Indian accent and imitate Indian Prime Minister Narendra Modi, who in an Oval Office meeting last year told him, “Never has a country given so much away for so little in return” as the United States in Afghanistan.

अमेरिकी अखबार में यह खबर छपी है कि अफगानिस्तान नीति पर चर्चा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदाज में बोलने लगे. यह देखकर वहां मौजूद लोग हैरत में पड़ गए| फगानिस्तान नीति पर चर्चा करने के दौरान ट्रंप ने कहा है कि पिछले साल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा था कि दुनिया के किसी भी देश ने इतने कम रिटर्न पर अफगानिस्तान में इतना काम नहीं किया जितना अमेरिका ने किया है |यह बात कहने के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप के बोलने का अंदाज पीएम मोदी के जैसा था | ट्रंप भारतीय शैली में अंग्रेजी बोल रहे थे | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |